बदलापुर की केमिकल कंपनी में विस्फोट होने से लगी आग, तीन घायल
मुंबई, 05 अगस्त मुंबई से सटे बदलापुर शहर के मनकीवली एमआईडीसी में स्थित एक केमिकल कंपनी में सोमवार सुबह विस्फोट होने के बाद आग लग गई। इस घटना में रिएक्टर का रिसीवर उड़कर 400 मीटर दूर एक चाल पर गिरा। इससे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
पुलिस के अनुसार बदलापुर के मनकीवली एमआईडीसी में रेयर फार्मा नाम की कंपनी है और इसमें केमिकल का उत्पादन होता है। रविवार को तड़के करीब 4.30 बजे रिसीवर में विस्फोट होने के बाद ज्वलनशील पदार्थ मेथनॉल के ड्रमों में भी आग लग गई। नतीजा यह हुआ कि पूरी कंपनी आग की लपटों में घिर गई। विस्फोट इतना भीषण था कि रिएक्टर के साथ लगा रिसीवर उड़ गया और मनकीवली गांव में एक चाल पर जा गिरा। इस घटना में चाल के एक ही परिवार के एक पुरुष, एक महिला और एक छोटी बच्ची घायल हो गयी। इनमें से दो की स्थिति चिंताजनक थी, इसलिए दोनों को मुंबई के केईएम अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक का इलाज बदलापुर के एक अस्पताल में चल रहा है। धमाके के बाद कंपनी में आग लग गई और कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। इसलिए कंपनी का कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।