फतेहाबाद: वाश-बेसिन पर फन फैलाकर बैठा था सांप,फुंकार सुनकर डरा परिवार

फतेहाबाद, 2 अगस्त । मानसून सीजन में सांपों का लगातार आवासीय क्षेत्रों में निकलना जारी है। आए दिन सांप निकलने की घटनाओं से लोगों में भी दहशत का माहौल है। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढांड में शुक्रवार को एक कोबरा सांप एक घर में घुस आया और बाथरुम में फन फैलाकर बैठ गया। जब मकान में रह रहे लोग बाथरुम की तरफ गए तो सांप वाश बेसिन पर बैठा मिला, जिससे उनके होश उड़ गए। बाद में स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ कर उन्हें मुसीबत से निजात दिलाई।
पवन ने बताया कि उनके पास गांव ढाण्ड निवासी सुभाष नामक ग्रामीण का फोन आया और उन्होंने बताया कि उनके वाशबेसिन के ऊपर एक काला सांप फन फैला कर बैठा है और पूरे परिवार के लोग दहशत में है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और देखा तो सांप वाशबेसिन पर एक सांप फन फैलाकर बैठा था और फुंकार रहा था। पवन ने बताया कि समय रहते सांप का पता चल गया जिस कारण होने से टल गई। जिसके बाद उन्होंने सांप को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया।
