• November 22, 2024

बिलासपुर संभाग व सरगुजा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

 बिलासपुर संभाग व सरगुजा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर , 2 अगस्त ।मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग व सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बिलासुपर में भी मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार काे फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, हरदोई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बंगाल व उससे लगे दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही बिलासपुर संभाग व सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार हैं।

शनिवार से बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। रुक-रुक कर हो रही बारिश व बादल छाने के कारण गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट रही।

गुरुवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा डोंडी (बालोद जिला) में 9 सेमी हुई। इसके साथ ही खड़गाव-चांदो में 8 सेमी, बैकुंठपुर-कटघोरा-राजनांदगांव में 7 सेमी, बीजापुर 5 सेमी वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने बलरामपुर रामानुजगंज का 32.2 डिग्री, सरगुजा का 30.8 डिग्री, जशपुर का 30.6 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 29.8 डिग्री, कोरबा का 27.6 डिग्री, बिलासपुर का 28.4 डिग्री, जांजगीर चाम्पा का 30 डिग्री, रायपुर का 27.2 डिग्री, महासमुंद का 27.8 डिग्री, राजनांदगांव का 26.5 डिग्री, बालोद का 27.01 डिग्री, नारायणपुर का 26.3 डिग्री, बस्तर का 25.6 डिग्री, बीजापुर का 27.9 डिग्री, दंतेवाड़ा का 27.6 डिग्री और सुकमा का 27.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *