बारिश से जलमग्न हुआ रायगढ़, नदी नाले उफान पर, शहर की सड़कों में भी भरा पानी, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
रायगढ़, 31 जुलाई । रायगढ़ जिले में मंगलवार रात से हो रही झमाझम बारिश से यहां के नदी नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं शहर की सड़कों के अलावा कालोनियों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के में भी लबालब पानी भर गया है।
जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लबालब पानी भर गया है। साथ ही साथ शहर के नीचले इलाकों में लोगों के घरों के अलावा कालोनियों में पानी भर गया है। बुधवार सुबह भी कई घंटे तक पानी गिरने की वजह से सड़कों और गलियों में भी पानी भर गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात से हो रही बारिश के कारण आशीर्वाद कालोनी, फ्रेंडर्स कालोनी, मौदहापारा चर्च रोड़, गंधरी पुलिया, पैठु डबरी, खेतपारा, मोदीनगर, विनोबानगर, भगवानपुर, पतरापाली जिंदल कालोनी, इंदिरा नगर, रामभांठा, बजरंगपारा, गोपी टाकीज मार्ग, लक्ष्मीपुर मार्ग, स्टेडियम के पीछे के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी।
नगर निगम क्षेत्र में जल भराव होनें से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है और उन्हें डर सताने लगा है कि अगर दिन भर लगातार बारिश हुई तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी निकासी का मार्ग नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है जिसकी जवाबदारी नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को माना जा रहा है क्योंकि समय से पहले अगर इस पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती। लोगों की माने तो जल भराव के कारण उन्हें डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होना पड़ सकता है।
रात भर हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। लाइट नहीं होने के कारण रात भर शहरवासियों को परेशान रहना पड़ा वहीं सुबह भी विद्युत व्यवस्था कई जगहों पर बंद पड़ी हुई है। लोगों ने बताया कि हल्की बारिश और थोड़ी सी भी आकाश से बिजली की चमक होती है उसके बाद शहर की विद्युत व्यवस्था ठप हो जाती है। ऐसे में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।