वेतन वृद्धि को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांगपत्र
यमुनानगर, 29 जुलाई पंचायती विभाग के सीपीएलओ और एलसीएलओ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। सोमवार को इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि उनका वेतन मात्र 6000 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2023 में अधिसूचना के आधार पर सीपीएलओ की नियुक्ति की गई थी। जिसमें वेतन का जिक्र नहीं था। लेकिन जब मैरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए तो उसमें वेतन 6000 रूपये लिखा था।
उन्होंने कहा कि यह हमारा तकनीकी श्रेणी का पद है और हमारी मांग है कि हमारा वेतन भी ग्रुप सी के बराबर वेतन दिया जाए और ग्रुप सी जैसी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में एक ग्रामीण सफाई कर्मी का वेतन भी 17000 रूपये है और हम पढ़े लिखे कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन मात्र 6000 रूपये है। यह एक मजदूर के वेतन से भी कम है, जो हमारे साथ एक मजाक हो रहा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि हमारा वेतन ग्रुप सी के कर्मचारी के बराबर किया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।