• October 15, 2025

विधायक ने भुना में किया 2.92 करोड़ के मार्ग निर्माण कार्याें का शुभारंभ

 विधायक ने भुना में किया 2.92 करोड़ के मार्ग निर्माण कार्याें का शुभारंभ

फतेहाबाद, 29 जुलाई । फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भुना नगरपालिका के खेतों के रास्ते के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन 17 रास्तों पर कुल 2 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगी।

सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विकास के मामले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को अग्रणीय बनाया जा रहा है। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका भूना क्षेत्र के बाकी बचे हुए रास्तों को पक्का किया जाएगा, जिन पर लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। पहले फेज में इन 17 रास्तों के निर्माण कार्यों को शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जलभराव के दौरान जिनका नुकसान हुआ था, उनको 15 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है और जिन व्यापारियों और दुकानदारों का नुकसान हुआ है, उनको भी मुआवजा दिलाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

विधायक दुड़ाराम ने इस दौरान नागरिकों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों की जनसमस्याओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से समान रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति करवाई जा रही है। नये सड़कों का निर्माण तथा पुरानी सडक़ों के रखरखाव व मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ-साथ गांवों से ढाणियों तक जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन अपर्णा पंकज पसरीजा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, नंद लाल कंबोज, मुकेश भुक्कल, श्यामल लाल बंसल, विजय मेहता, अतुल सोनी, प्रवीण धारनिया, हरिचंद कंबोज, राहुल दहिया, पूर्व सरपंच राजबीर दहिया, रमेश कुमार, देसराज कंबोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और पार्षद मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *