मुख्यमंत्री का डीएम को निर्देश, संवेदनशील गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर करें शिफ्ट
![मुख्यमंत्री का डीएम को निर्देश, संवेदनशील गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर करें शिफ्ट](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2024/07/e1c9cfa6a91b4a6040be1e902a4dd63b_1911952813.jpg)
देहरादून, 28 जुलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के बाल गंगा व बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के संबंध में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह और डीएम मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली है।
मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)