पुरातन छात्रों व शिक्षकों का 4 सितंबर को होगा सम्मान
ऋषिकेश, 28 जुलाई । भरत मंदिर इंटर कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के तात्कालिक शिक्षकों सहित छात्र वर्ष 1985 तक अध्ययनरत रहे छात्रों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
रविवार को झंडा चौक स्थित भरत मंदिर के सभागार में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।बैठक में बताया गया कि आगामी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को तात्कालिक शिक्षकों और पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अशोक कुमार रस्तोगी, मनोरंजन देवरानी, महेंद्र पाल खन्ना, सुशील चंद्र सकलानी, रघुवीर सिंह, जितेंद्र आनंद, सुनील प्रभाकर ,चंद्रशेखर शर्मा, विनोद अग्रवाल ,राकेश बड़थ्वाल, विनोद शर्मा, संजयशास्त्री, अतुल शर्मा, जगमोहन सकलानी, यशपाल पंवार , राजीव गोड़ ,विनय मनमीत, विजय उनियाल, दिनेश बहुगुणा, अमित वत्स, रमाकांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पुरातन छात्र उपस्थित थे।