कारगिल विजय‌ दिवस पर बलिदानियों को किया याद

 कारगिल विजय‌ दिवस पर बलिदानियों को किया याद

अल्मोड़ा, 26 जुलाई । छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोड़ा के प्रभारी कमान अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह, नायब सूबेदार मदन सिंह, वीर नारियों समेत पूर्व सैनिकों, संभ्रांत नागरिकों, जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित किए।

जिलाधिकारी ने करगिल के बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है, जिन जवानों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है हमें उन पर गर्व करना चाहिए। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले, सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद लांस नायक हरीश देवड़ी, कमला देवी पत्नी शहीद राजेन्द्र सिंह एवं मुन्नी देवी पत्नी शहीद हवलदार पूरन सिंह को शॅाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) सीएसके गुप्ता ने करगिल युद्ध के कारणों एवं करगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए जीता। इस युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *