सर्प दंश से बाड़ी निचकेल पंचायत की मुखिया की मौत
खूंटी, 25 जुलाई । अड़की प्रखंड
की बाड़ी निचकेल पंचायत की मुखिया मरियम पूर्ति की मौत सर्प दंश सें हो गई। जानकारी
के अनुसार मरियम पूर्ति और उसके पति बुधवार को सुबह पांच बजे मच्छरदानी लगाकर सो रहे
थे। अचानक मुखिया के पति के पैर में किसी चीज के रेंगने का अहसास हुआ, तब उसने अपने
पैरों को झिटक दिया, तो एक जहरीला सांप मच्छरदानी के पास नजर आया।
मच्छरदानी से सांप
को बाहर करने के बाद उसने मुखिया मरियम पूर्ति को जगाया और पूछा कि क्या सांप ने उसे
काटा है? मरियम ने बताया कि उसे किसी सांप ने नहीं काटा है। कुछ देर बाद मुखिया का
पति काम करने अपने खेत पर चला गया। दोपहर में अचानक मुखिया मरियम पूर्ति की मौत हो
गई। मामले की जानकारी मिलने पर गुरुवार को सुबह अड़की थाना की पुलिस ने बाड़ीनिचकेल गांव
जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने
के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकता है कि मुखिया की मौत सर्पदंश से हुई है अथवा किसी
अन्य कारण से। एक चिकित्सक ने कहा कि हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है।