• October 16, 2025

खेलों में उड़ान भरने को तैयार है पश्चिम चम्पारण

 खेलों में उड़ान भरने को तैयार है पश्चिम चम्पारण

बेतिया,24 जुलाई । जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक खेल क्लब तथा एक खेल मैदान चिन्हित करने के प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ चुका है। जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय खेलों के महाकुंभ में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए इस जिले के खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंक देती है ।उक्त प्रतियोगिता सामान्य एथलीटों तथा चैंपियनों को राज्य व राष्ट्र का मशहूर हस्तियां बना देता है। पीढ़ीगत प्रतिभाओं को किंवदंतियां को बदल देता है। यह वह प्लेटफार्म है जहां जिले व राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बड़ी निष्पक्षता से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए संभव की सीमा तक धकेलते हैं । जिला व राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिले के कुछ दिग्गज खिलाड़ी कुछ नया करने तथा इतिहास रचने को बेसब्र है। यह बातें जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बुधवार को बेतिया अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों यथा नौतन, बैरिया, मझौलिया ,योगापट्टी ,चनपटिया, बेतिया को खेल भवन सह व्यायामशाला भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी शारीरिक शिक्षकों व शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के बीच कही ।

उन्होंने आगे कहा कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता तीन आयुवर्ग अंड़र 14, 17, 19 तथा कक्षा 6 से 12वीं तक के बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय व महाविद्यालय, राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय, निजी विद्यालय यथा सीबीएसई , आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि विद्यालयों के छात्र–छात्र भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 खेल विधाओं तथा कबड्डी, कराटे कुश्ती , भारोत्तोलन, वुशू की प्रतियोगिता भारवर्ग के अनुसार आयोजित की जाएगी ।कोई भी खिलाड़ी एक आयुवर्ग व कक्षा 6 वीं से 12वीं के खिलाड़ी एक खेल विधा में भाग लेंगे लेकिन एथलेटिक्स खेल विधा में वह तीन इवेंट्स में भाग ले सकते है। उम्र की गणना सभी आयुवर्ग के लिए दिनांक 31 दिसंबर के आधार पर की जाएगी ।

सभी विद्यालय से चयनित खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की छाया प्रति आदि दस्तावेजों के साथ प्रधानाध्यापक का फॉरवर्डिंग लेटर के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर व प्रतियोगिता से एक सप्ताह पूर्व जिला खेल कार्यालय बेतिया में जमा करना अनिवार्ष होगा अन्यथा प्रतिभागी प्रतियोगिता से वंचित होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता विभिन्न स्थलों यथा महाराजा स्टेडियम बेतिया, खेल भवन सह व्यायामशाला भवन , इंडोर बैडमिंटन हॉल ,बड़ा रमना मैदान आदि जगहों पर संभवतः एक साथ आयोजित होने की संभावना है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता दिनांक 1 से 28 अगस्त 2024 तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2 से 28 सितंबर 2024 तक राज्य के विभिन्न जिले में आयोजित की जाएगी ।मौके पर रवि रंजन यादव, मंजय प्रसाद, वकारुल इस्लाम वरिष्ठ खिलाड़ी, गीता कुमारी, शारदा कुमारी ,फखरुद्दीन गेंनालाल शर्मा, मनोज कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव ,मनोज कुमार ,नवल किशोर , प्रमोद कुमार आदि शारीरिक शिक्षक करीब 125 की संख्या में मौजूद थे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *