सोनीपत: ईडी द्वारा विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
सोनीपत, 21 जुलाई । ईडी द्वारा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार करने
के विरोध में गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जिला पार्षद संजय बडवसनिया
ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जंजीरों में बांधकर प्रदर्शन किया।
रविवार को उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव के वक्त कार्रवाई
का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ी
कानून व्यवस्था और महंगाई से जनता परेशान है। संजय बडवसनीय ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता ही
खदेड़ेगी। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार और दीपेंद्र हुड्डा की 10 साल का भाजपा से हिसाब
मांगने की मुहिम से घबराकर भाजपा चुनाव के वक्त में जानबूझकर ऐसी कार्रवाई कर रही है।
इस विरोध में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन करके भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि कांग्रेस
कार्यकर्ता किसी भी कार्रवाई से नहीं डरेंगे और जनता में एकजुट होकर संदेश देंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भी भाजपा नेताओं ने कई बड़े कांग्रेस
नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिससे जनता में भाजपा के खिलाफ विरोध बढ़ा था। इसी
तरह हरियाणा में भी जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। इस अवसर पर भलेराम जांगड़ा, मनोज
जैन, कांग्रेसी नेता बिन्नी भारद्वाज, मनीष सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।