कल्याणकारी होना चाहिए शोधः प्रो. संदीप कुमार गुप्ता
हरिद्वार, 21 जुलाई । शोध की उपयोगिता आमजन मानस के जीवन की कठनाइयां दूर करके कल्याणकारी होनी जरूरी है। शोध को जीवन के सभी आयाम से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देने की अधिक आवश्यकता है। मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के प्रो. संदीप कुमार गुप्ता ने विश्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में शोध मूल्यांकन के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने नवाचार के साथ युवाओं को और अधिक शोध-कार्यों से जुड़ने तथा प्रसारित एवं प्रचारित करने की जरूरत बताई। विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नये संकल्प के साथ शोध कार्यों को ओर अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाना आवश्यक है।
शोध कार्य के समन्वयक डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि शोध की बदौलत देश-दुनिया में खेलों में तकनीकि बदलाव तथा खिलाड़ियों के परिश्रम को और अधिक अवसर में बदलने में फायदा हुआ है।