भट्टू क्षेत्र में जुआ खेलते छह गिरफ्तार
फतेहाबाद, 20 जुलाई । पुलिस ने भट्टू क्षेत्र से जुआ खेलते छह लाेगाें काे गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के पत्ते और 39 हजार रुपये जब्त किए हैं। थाना भट्टूकलां में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेन्द्रा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस काे सूचना मिली कि गांव जांडवाला बागड़ से दैयड़ रोड पर पृथ्वी सिंह निवासी दैयड़ की ढाणी में बाहर बनी बैठक में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तुरंत माैके पर छापा मारकर भूप सिंह निवासी डिंग मण्डी, शेर सिंह निवासी गीगोरानी, धोलू उर्फ राजेन्द्र निवासी डिंग मण्डी, सुधीर निवासी गीगोरानी, सुभाष निवासी चूली बागडियान और कृष्ण कुमार निवासी बाडोपट्टी को जुआ खेलते दबोच लिया।
पुलिस ने इनके पास से ताश के पत्ते और 500-500 के कुल 78 नोट यानि कुल 39 हजार रुपये की नकदी जब्त कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।