• October 19, 2024

रांची में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

 रांची में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

रांची, 20 जुलाई। राजधानी रांची में सब्जियों की कीमतें दिन पर दिन बढ़ रही है। हरी सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। एक माह में ही सब्जियों की कीमतें दोगुनी से भी ज्यादा हो गई हैं। 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 80-120 रुपए और प्याज 40 से 45 रुपए किलो मिल रहा है। ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतें 40 रुपए के पार हैं।

आलू-प्याज सहित सब्जियों की औसत कीमत 40 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। इस समय शहर के बाजारों में एक महीने पहले 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू 35 रुपए बिक रहा है।

लालपुर में सब्जी बेचने वाले बुंडू के सुभाष ने शनिवार को बताया कि सब्जियां महंगी होने का पहला कारण बारिश ठीक से नहीं होना हैं। कम बारिश से टमाटर और सीजन वाली सब्जियां कम हुई या खराब हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि लोकल सब्जियों का उत्पादन आधे से भी कम हो गया है। इससे कीमतें बढ़ गई। क्योंकि बाहर से माल मंगाना पड़ रहा है। बेंगलुरु से टमाटर आ रहा है। ये टमाटर 80- 120 रुपए किलो बिक रही है।

नागाबाबा खटाल में सब्जी की दुकान लगाने वाली रेखा देवी ने बताया कि कीमतें बढ़ने के कारण उनकी कमाई घट गई है। क्योंकि सब्जियां कम मात्रा में बिक रही हैं। पहले एक बोरा फूल गोभी रोज बेच देते थे, अभी आधा भी नहीं बिक रहा। झींगी और नेनुआ भी लोग कम खरीद रहे हैं।

-ये है प्रति किलो सब्जी के दाम

आलू -35, धनिया पत्ता 200, प्याज 40 से 50, अदरक 200, लहसुन 190, शिमला मिर्च 120, हरा मिर्च 80, बेंगलुरु टमाटर 120, लोकल टमाटर 80, मकई 40, फूलगोभी 60, कच्चा केला 40, पालक 40, परवल 40-60, बोदी 40, गाजर 40, खीर 30- 40, भिंडी 40, कद्दू 30, पत्ता गोभी 40, बैगन 50, करेला 40, नेनुआ 35, झिंगी 40-50 रुपये किलो।

क्या कहते हैं लोग

नागाबाबा खटाल के समीप सब्जी खरीद रहे राम सिंह ने बताया एक माह में सब्जी के दाम में काफी वृद्धि हुई है। इससे घर का बजट बिगड़ गया है। जहां 1500 रुपये में एक माह सब्जी आराम से चलता था। वहां अभी 2500 रुपये लग रहा है।

लालपुर में सब्जी खरीदते नेहा देवी ने बताया कि सब्जी के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है। पहले से दोगुना दाम में सब्जी मिल रहे है। जहां एक हजार लगता था, वहां अब 2000 रुपया लग रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *