• February 6, 2025

कृषि सांख्यिकी में सुधार की योजना में पंजाब को भी किया गया शामिल

 कृषि सांख्यिकी में सुधार की योजना में पंजाब को भी किया गया शामिल

– केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में पंजाब के मंत्री को दिया मंजूरी का पत्र

नई दिल्ली, 19 जुलाई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ क्रमवार बैठकों की कड़ी में शुक्रवार काे दिल्ली स्थित कृषि भवन में पंजाब के कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, डेयरी विकास और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां के साथ बैठक हुई। इस दाैरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने पंजाब द्वारा रखे गए राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण से संबंधित प्रस्ताव पर मंत्रालय की ओर से मंजूरी पत्र पंजाब के राज्य मंत्री काे दिया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी।

बैठक में पंजाब को राज्य कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण (एसएएसए) संबंधित स्वीकृति का जो पत्र केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से दिया गया है, उसके मुताबिक कृषि सांख्यिकी में सुधार के कार्यों में शामिल कर्मचारियों के लिए शत प्रतिशत वित्तीय सहायता के साथ धनराशि जारी की जाती है। यह पहल कृषि सांख्यिकी प्रणाली में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा हुई और इस बात पर जोर दिया गया कि पर्यावरण के हित में इस दिशा में और भी गंभीरता से काम किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को ड्रेगन फ्रूट और कीनू आदि उगाने सहित बागवानी एवं अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि पराली की समस्या कमतर हो और किसानों की आमदनी भी बढ़ सके। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

केंद्रीय मंत्री ने इस माैके पर आश्वस्त करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह पंजाब को भी पर्याप्त खाद-बीज की आपूर्ति होती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र शासन इस संबंध में पूरी तरह गंभीरता से काम कर रहा है। हम मिल-जुलकर खेती-किसानी के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे। बैठक में कृषि सचिव संजीव चोपड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *