• February 6, 2025

मोहर्रम के जुलूस में फहराया गया फिलिस्तीन झंडा, विरोध में विधायक का पुतला फूंका

 मोहर्रम के जुलूस में फहराया गया फिलिस्तीन झंडा, विरोध में विधायक का पुतला फूंका

वीडियो वायरल होने के बाद पतरातू एसडीपीओ ने कार्रवाई करने की कही बात

रामगढ़, 18 जुलाई  झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन झंडा का फहराया जाना एक अलग ही संकेत दे रहा है। फिलिस्तीनी झंडा को लहरा कर एक विशेष वर्ग क्या संदेश देना चाहता है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत चीकोर गांव में भी मोहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीनी झंडा फहराया गया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पूरे जिले में बवाल मच गया। गुरुवार को भाजपा और आजसू नेताओं ने मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़कर परोसा है। एक तरफ जहां भाजपा नेता योगेश दांगी ने वीडियो वायरल करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं आजू नेताओं ने घटना के विरोध में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का पुतला भी जलाया है।

मोहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीनी झंडे के साथ घूमते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई। गुरुवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने भदानीनगर ओपी में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों और शांति समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने इस हरकत को अपराध करार दिया और उसे युवक को हाजिर करने की बात कही। पुलिस प्रशासन के कड़े रूख़ के बाद चीकोर गांव के ग्रामीणों ने 48 घंटे का समय मांगा है। जिसमें वह उस युवक का पता लगाएंगे और उसे पुलिस के समक्ष लेकर आएंगे।

विधायक अंबा का पुतला दहन

पतरातू प्रखंड के चोरघरा पंचायत के सनातनी युवाओं ने विधायक अंबा प्रसाद का पुतला फूंका। स्थानीय युवाओं ने चिकोर में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने एवं महूदी बड़कगाव की घटना के खिलाफ अक्रोशा जताया है। युवाओं ने कहा की राष्ट्रविरोधी लोगों को विधायक संरक्षण दे रहीं हैं। अपने निजी हित एवं वोट बैंक के लिए विधायक ने राष्ट्र के सम्मान एवं हिंदुत्व के स्वाभिमान से समझौता कर लिया है। पुतला दहन में मंटू पटेल, विश्वरंजन सिन्हा, श्रवण कुमार, राजनारायण कुमार, विजय साव, सुरेंद्र साव, दीपक कुमार, हृषि करमाली, राजन नायक इत्यादि युवा उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *