फरार प्रेमी जोड़ा शादी कर थाने पहुंचा, लगाई सुरक्षा की गुहार

हरिद्वार, 17 जुलाई। प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर फरार हुआ युवक तीन दिन बाद शादी रचाकर खुद ही थाना पहुंचा और अपनी शादी के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। बहरहाल पुलिस द्वारा युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई।
लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे युवक युवती को लेकर घर से फरार हो गया। युवती के परिजनों ने युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत ने बताया कि युवक-युवती दोनों बालिग हैं। उन्होंने शादी कर ली है। युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए हैं। जिसमें युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है। इससे युवती युवक के साथ चली गई है। उन्होंने कहा कि प्रेमी युगल ने खुद थाना में आकर अपनी शादी के संबंध में जानकारी दी है।
