दो अलग-अलग इलाकों में लगी आग, जनहानि नहीं
नई दिल्ली, 17 जुलाई। दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकाें में भीषण आग लग गई। पहला मामला दिल्ली के पंडारा रोड से सामने आया है जहां एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस आग में काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ये आग पंडारा मार्केट में बीकानेर हाउस के पास गुलाटी रेस्टोरेंट की दुकान नंबर 8 में ये आग लगी। आग बुझाने के लिए 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं हैं, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ आज सुबह नरेला औद्योगिक क्षेत्र के ब्लॉक-जी में एक पॉलीथीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई।
15 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है, आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि फायर विभाग के अधिकारियों को घंटों आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग कितनी ज्यादा भयानक थी।
आग बुझाने के लिए फायर विभाग के करीब आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी आग काे बुझाने में डटे रहे। दोनों ही घटनाओं में आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग आग के कारणों की जांच में जुटा है। हालांकि कहीं भी कोई जनहानि की सूचना नहीं है।