चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दाे की माैत, 35 घायल
सतना, 17 जुलाई मध्य प्रदेश के सतना में बुधवार काे एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां श्रद्धालुओं काे लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सभापुर थाना छेत्र के मचखडा गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली में सवार हाेकर बुधवार सुबह चित्रकूट जा रहे थे। इस दाैरान चित्रकूट अनुभाग अंतर्गत बगदरा घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में ट्रॉली में सवार करीब 35 लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस सहित मझगवा एवं चित्रकूट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मझगवां और चित्रकूट स्थित जानकी कुंड अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पडताल में जुट गई है।