भाजपा ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, ‘मिशन साउथ इंडिया’ की हुई शुरुआत
नई दिल्ली: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है | इसके लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटी हैं। सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही है |
अलग-अलग राज्यों में जीत रही भाजपा…
बता दें कि भाजपा लगातार अलग-अलग राज्यों में चुनाव जीत रही है। वहीं, जिन राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहां भी पार्टी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में आ गई है।
झाँसी: डिप्टी CM ने ध्यान केंद्र- सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन, अखिलेश पर लगाए गंभीर आरोप….
मिशन साउथ इंडिया….
कर्नाटक में होने राज्य में केसीआर सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही भगवा पार्टी तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पार्टी पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा कर रही है, वहीं दूसरी ओर ‘मिशन साउथ इंडिया’ के तहत पार्टी ने अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं से भी जुड़ना शुरू कर दिया है। मोदी और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार इन राज्यों का दौरा कर रहे हैं।