नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने रोपी हरियाली
नाहन, 16 जुलाई जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ सगड़ाह तेसीहल नोहरा धार के अंतर्गत आपने वाली ग्राम पंचायत देवामानल के गाँव देवठना नानडी में विजट महाराज नवयुवक मंडल देवठना नानडी ने बेस, वियुल और बान के 151 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
इस अभियान में नवयुवक मंडल के 20 सदस्यों ने हिस्सा लिया l इस दौरान सभी सदस्यों ने अलग अलग स्थानों पर पौधे।
रोपेनवयुवक मंडल के प्रधान यशपाल शर्मा ने बताया कि पौधे लगाने से आने वाले समय में पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी l पौधरोपण के साथ सभी लोगों का ये भी कर्तव्य बनता है कि वह पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करें l