विहिप ने किया पौधारोपण

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) प्रताप नगर की ओर से रविवार को बड़ा तालाब के समीप सरोवर पार्क में पौधारोपण किया गया।
पर्यावरण को बेहतर बनाये रखने के लिए एक पेड़ लगाए मातृभूमि के नाम से अभियान आरंभ हुआ। प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बरगद और महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने पीपल का पौधा लगाया। नगर के सहमंत्री विश्वरंजन और विभाग सहमंत्री रवि शंकर राय ने नीम का पौधा लगाया ।
प्रताप नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अगुवाई में एक पेड़ मातृभूमि के नाम से कार्यक्रम में प्रताप नगर मंत्री अजय राजगढ़िया ,सहमंत्री उमेश वर्मा, मातृशक्ति प्रमुख रेखा मिश्रा, रजत चावला, अनिल जालान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
