तीस लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार, 9 जुलाई । नशा मुक्त देवभूमि के लिए जा रहे चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने क्षेत्र के लालपुल नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 29.15 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता सोनू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला रामपुर निकट रविदास मंदिर के पास कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
