• December 27, 2025

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चंपावत, 07 जुलाई । चंपावत में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से एहतियात बरतने और जब बेहद जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

भारी बारिश से जिले की अधिकांश सड़कों पर आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई। चंपावत जिले में बीते 24 घंटे में 179 मिलीमीटर बारिश, लोहाघाट में 41.50 मिलीमीटर, पाटी में 30 मिलीमीटर और टनकपुर-बनबसा में 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

लगातर बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ पर स्वांला के निकट मलबे आ गया जिससे हाईवे पर आवागन शनिवार शाम 5.50 बजे से बंद है। इसके अलावा जिले की 33 अन्य सड़कें भी बंद हैं। बनबसा के शारदा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते बनबसा बैराज से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पुर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क भी बंद है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *