• November 22, 2024

बिहार: सीएम नितीश ने किया पटना मेट्रो के लोगो का अनावरण…

 बिहार: सीएम नितीश ने किया पटना मेट्रो के लोगो का अनावरण…

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज पटना मेट्रो सुरंग के काम का उद्घाटन किया | इतना ही नहीं इसके साथ सीएम नितीश कुमार ने पटना मेट्रो के लिए खास तौर पर तैयार किये गये लोगो का भी अनावरण किया | बिहार के मोइन-उल-हक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहे | इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में मेट्रो का काम समय पर पूरा हो जाएगा और बजट की कमी को अब दूर कर लिया गया है |

लंबे समय से था लोगों को इंतजार…..

बिहार में पटना लोगो का बड़े समय से इंतजार था | बताया जा रहा है कि लोगो के लिए करीब सात हजार से अधिक लोगों ने डिज़ाइन भेजा जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, समेत कई राज्यों के लोग शामिल थे | खास बात यह थी कि 2000 से अधिक पटना के लोगो ने ही पटना लोगो का डिज़ाइन भेजा था | जिसके लोगो चयन में काफी समय लगा और चयन प्रक्रिया पूरे होने के बाद आज सीएम ने लोगो का अनावरण किया |

पटना मेट्रो का लोगो

सा मेट्रो से अलग है पटना मेट्रो का लोगो …

पटना मेट्रो लोगो का मानक न्यूनतम 4 इंच गुणा 4 इंच के आकार का रखा गया है | लोगो के डिजाइन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि वह पटना का प्रतिनिधित्व करने वाला हो | इसके अलावा दूसरे शहरों के मेट्रो लोगो से अलग भी है | सबसे अहम बात ये है कि लोगो यातायात के क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी बदलाव की झलक दिखलाने वाला है | लोगो को डिजाइन की मौलिकता, रचनात्मकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी और दृश्य प्रभाव के आधार पर चुना गया है |

खत्म हुआ इंतजार, पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Prayagraj: विधायक पीयूष रंजन पर यौन शोषण का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *