तालाब में डूबे युवक का शव बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीआर, हरिद्वार की ओर से एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम को 04 जुलाई को सूचना मिली थी कि नवोदय नगर सिडकुल क्षेत्र के तालाब में एक युवक डूब गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया। रात्रि होने के कारण तालाब में डीप डाइविंग संभव नहीं था। शुक्रवार सुबह दोबारा अभियान चलाया गया जिसमें गणेश विहार फेस 2 निवासी प्रियांशु चौहान (15) का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
