• December 27, 2025

फरार चल रहे आरोपित को उज्जैन से दबोच लाई पुलिस

 फरार चल रहे आरोपित को उज्जैन से दबोच लाई पुलिस

हरिद्वार, 03 जुलाई। धोखाधड़ी कर तीन लाख रुपये के आम लूट ले जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी शाहदत राणा पुत्र महमूद ने 2 अगस्त 2023 को भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर ट्रक सं. एचआर 55 वी 7812 में फर्जी नम्बर प्लेट एमएच 04 जीआर 4878 लगाकर उसके तीन लाख रुपये के आम गन्तव्य स्थान तक न पहुंचाने व धोखाधड़ी कर आमों को लूट लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम की गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से वांछित आरोपित को उर्दुपुरा जीवाजीगंज जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम वैभव गहलोत पुत्र रविन्द्र गहलोत निवासी जीवाजीगंज जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश बताया गया है। पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आई।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *