राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
पटना, 2 जुलाई । झमाझम बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। अभी तक इस मुलाकात का माजरा पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ से मुलाकात की थी। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं।