दांतों से उठा दिया 35 किलो का गैस सिलेंडर

सांबा, 30 जून । जिला सांबा के ब्लॉक सुंब के पहाड़ी क्षेत्र के गांव ढक्की में एक व्यक्ति अलग अलग कारनामें करके लोगों को हैरान कर रहा है। गांव में रहने वाले प्रमोद सिंह ने अपने दांतों की मजबूती का प्रदर्षन करते हुए 35 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दांतों से उठा लिया और करीब दो मिनट तक उसे उठाये रखा। प्रमोद सिंह का कहना है कि वो रोजाना ऐसे कारनामें करते रहते है। जैसे आलू की बोरी, चीनी की बोरी, प्याज की बोरी को वो अपने दांतों से ही उठते है और लगातार 3 से 4 मिनट तक उसे उठाये रखते है।
