• October 21, 2025

मारपीट की शिकायत करने गए शख्स ने कोतवाली के बाहर दे दी जान

 मारपीट की शिकायत करने गए शख्स ने कोतवाली के बाहर दे दी जान

हमीरपुर 29 जून हमीरपुर शहर में शनिवार को मारपीट की घटना से आहत एक शख्स ने कोतवाली के बाहर शराब में सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। यह मारपीट करने वालों की शिकायत करने कोतवाली गया था जहां सुनवाई न होने से क्षुब्ध होकर इसने जान दे दी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हमीरपुर नगर के चुनकी डेरा निवासी अमर सिंह (45) शनिवार दोपहर सदर कोतवाली पहुंचा। यहां वह सड़क पर लेटकर पुलिस को गाली गलौज कर हंगामा करता रहा। फिर पुलिस से कहा उसने सल्फास खा लिया है। कुछ देर बाद ही अचानक वह उल्टी करने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। अमर सिंह के बेटे राजेश ने बताया कि उसके पिता के साथ पड़ोस के दो लोगों ने शुक्रवार की शाम व शनिवार को गाली गलौज कर मारपीट की थी। इसकी शिकायत करने वह कोतवाली आया था जहां से पुलिस ने उसे भगा दिया। इसी से आक्रोशित होकर शराब में सल्फास मिलाकर पी ली।

कोतवाली के बाहर अमर सिंह के आत्महत्या करने की घटना से आम लोग सकते में आ गए है। मृतक के बेटे राजेश का कहना है कि पड़ोसी दो दिन से पिता को गाली गलौच कर धमकी दे रहे थे। पिछले दिनों उनके साथ मारपीट की गई थी जिससे परेशान होकर इस मामले की शिकायत करने कोतवाली जाने की बात कहकर घर से निकले थे। आरोप लगाया कि कोतवाली में पिता की शिकायत सुनी नहीं गई जिससे दुखी होकर कोतवाली के बाहर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने तहरीर मिलते ही पूरे परिवार के खिलाफ किया मुकदमा

कोतवाली प्रभारी डीके मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र राजेश ने तहरीर दी है जिसमें उसने$ आरोप लगाया कि उसके पिता अमर सिंह (45) को दुकान की उधारी को लेकर पड़ोस के ही बबलू व उसकी पत्नी छाया, पुत्र सुमित, कामता व मां ने गाली गलौच कर मारपीट की है जिससे आहत होकर पिता ने जहर खाकर जान दे दी है। बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा-३०६ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शव कब्जे में लेकर घटना की जांच कराई जा रही है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *