बुद्ध डिवीजन में पीएमजीएसवाई विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बुद्ध, 20 जून बुद्धल डिवीजन में पीएमजीएसवाई विभाग की कार्यप्रणाली को बयां करती नरला कोट चेरवाल पिंगलर खोराबनी की यह सड़क जिसका काम करीब 13 साल पहले शुरू हुआ था। एक ग्रामीण द्वारा इस सड़क का बनाया गया वीडियो जो सामने आया है उसमें साफ तौर पर भ्रष्टाचार की हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि सड़क पर तारकोल तो डाला गया है पर वो आपस में जुड़ा नहीं है ऐसे में स्थानीय लोग क्षेत्र राजनेताओं को ढूंढ रहे है और कहा रहे है वो लगता है लापता हो गए।
