• November 22, 2024

UP: सीएम योगी ने किसानों की मदद के दिए निर्देश, बोले- अन्नदाता का हित हमारा कर्तव्य

 UP: सीएम योगी ने किसानों की मदद के दिए निर्देश, बोले- अन्नदाता का हित हमारा कर्तव्य

यूपी: सीएम योगी ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से उपजी स्थिति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसानों का हित सुरक्षित रखना सरकार का कर्तव्य है |

सीएम योगी ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान और कृषि उपज पर दुष्प्रभाव पड़ा है। विगत 24 घंटों में भी प्रदेश के नौ जनपदों में ओलावृष्टि की सूचना है। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

CM Yogi Adityanath offers prayers at Shri Kashi Vishwanath Temple – ThePrint – ANIFeed

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अगले दो-तीन दिन और रहने की संभावना है। इसके लिए सभी आवश्यक सतर्कता प्रबंध किए जाएं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा असमय बरसात, ओलावृष्टि के कारण जिस भी किसान की फसल प्रभावित हो, उसका आकलन कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने में देर न हो।

Transfer: IAS दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा नियुक्त, 13 आईपीएस के भी तबादले

IPL 2023: हार्दिक पंड्या बड़ा झटका, IPL से बाहर हुए केन विलियमसन

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *