• December 28, 2025

झारखंड में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 झारखंड में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची, 17 जून (हि. स.)। बकरीद को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल बकरीद को लेकर एकरा मस्जिद, डोरंडा मस्जिद, ईदगाह एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रमुख मस्जिदों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था में तैनात प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जबकि

हिंदपीढ़ी इलाके में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए रविवार रात से ही कैंप कर रहे हैं। साथ ही मस्जिदों और ईदगाहों पर तैनात जवानों को तैनाती स्थल पर रहने और कई दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि राजधानी रांची में बकरीद को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है, इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, अगर कहीं से भी आपातकालीन व्यवस्था करनी होगी तो वहां दस्ता तुरंत मूव करेगा। इस बार पूरी राजधानी पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । इनकी निगरानी के लिए 50 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। रांची एसएसपी ने कहा कि अगर कोई शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईद- उल-अजहा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की ओर पूरे राज्य में सुरक्षा- व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं । ईद-उल- अजहा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त जवानों के साथ साथ रैफ, बम निरोधक दस्ता की तैनाती की गयी है। सुरक्षा को लेकर 4900 पुलिस बल, छह कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, पांच कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी आरएएफ, 5000 होमगार्ड के जवान की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी जोन के आईजी और डीआईजी के पास 1000 पुलिस बल रिजर्व में रखा गया है। रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, इन जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स को लगाया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *