मप्र: मुख्यमंत्री ने राजमाता जीजाबाई और मधुकर दत्तात्रेय देवरस की पुण्यतिथि पर किया नमन
भोपाल, 17 जून (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजमाता जीजाबाई और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक मधुकर दत्तात्रेय देवरस की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया माध्यम से कहा कि ” छत्रपति शिवाजी महाराज की जननी, तेजस्विनी वीरांगना, राजमाता जीजाबाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ! आपके उच्च संस्कार और कठोर अनुशासन से ही शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व का विकास हुआ और वे मराठा गौरव को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने में सफल हुए। आपके तप, त्याग और साहस की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणा का प्रकाश पुंज रहेगी।”
मधुकर दत्तात्रेय को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ” महान राष्ट्रसेवक, चिन्तक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक, परमपूज्य मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपने सामाजिक समरसता एवं लोकोत्थान के जो कार्य किए हैं, वह सदैव भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र की सेवा और समाज की उन्नति के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”




