विहिप ने मंदिर की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया,बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू
जिले के थाना ठाकुरद्वारा कातवाली क्षेत्र के गांव लालपुर गोसाई में स्थित प्राचीन चमुंडा मंदिर की भूमि पर कुछ लोगो द्वारा सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे शनिवार को कब्जा मुक्त कराया गया।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अवैध कब्जा हटवाकर मंदिर की बाउंड्री की दीवार का निर्माण शुरू करा दिया। इसमें ग्राम प्रधान निक्की उर्फ निपेंद्र सिंह का भी सहयोग रहा। इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नीरज शादरेवाल, जिला धर्म प्रसार परियोजना प्रमुख भवानी राजपूत, जिला सत्संग प्रमुख पंकज, जिला निधि प्रमुख देवेंद्र मौजूद रहे।






