• December 29, 2025

विवाद निपटाने पहुंची पुलिस पर सिपाही ने भाई संग की फायरिंग, पीआरवी वाहन जलाया

 विवाद निपटाने पहुंची पुलिस पर सिपाही ने भाई संग की फायरिंग, पीआरवी वाहन जलाया

 जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक सिपाही व उसके भाई ने उनके आपसी विवाद को निस्तारित करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। भाई के साथ मिलकर पुलिस की जीप में आग भी लगा दी। दरोगा की वर्दी फाड़ दी और दोनों ने छत से पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने खेत में भागकर जान बचाई। अधिकारियों को सूचना दी गई। थोड़ी देर में भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस बल ने घेराबंदी करते हुए सिपाही को घर से ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका भाई रायफल लेकर जंगलों की तरफ भाग गया। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सिपाही सुरेंद्र यादव महोबा के कबरई थाने में तैनात है। उसका भाई योगेंद्र क्रेन चलाता है। दोनों नवाबाद थाना के पास बजरंग कॉलोनी स्थित एक मकान में रहते हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को योगेंद्र के बच्चे का जन्मदिन था। सिपाही सुरेंद्र यादव 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। रात को बर्थ-डे पार्टी में दोनों भाई शामिल थे। इसी दौरान सुरेंद्र ने इनवर्टर से एक बल्व का कनेक्शन काट दिया। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया।

विवाद बढ़ने पर सिपाही सुरेंद्र ने करीब साढ़े 11-12 बजे रात को 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरबी पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने समझाया तो दोनों भाई उल्टा पुलिस कर्मियों पर भड़क गए। सूचना पर बजरंग चौकी इंचार्ज भी जा पहुंचे। दोनों भाई उनसे भी उलझ गए और वर्दी फाड़ दी। तब तक योगेंद्र अपने सिपाही भाई सुरेंद्र की लाइसेंसी राइफल निकाल लाया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इससे दहशत फैल गई। पुलिसकर्मी अगल-बगल जान बचाकर भागे और छुप गए।

मामले की सूचना चौकी प्रभारी ने एसएसपी को दी। इस बीच आरोपियों ने पीआरवी गाड़ी में आग लगा दी। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस चार थानों की पुलिस फोर्स को लेकर खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने सावधानी बरतते हुए दोनों को गिरफ्तारी का प्रयास किया तो भाइयों ने पुलिस की नाकाबंदी देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा।

एसएसपी राजेश एस ने बताया दोनों भाई छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग रुकने पर स्वाट टीम के दो सिपाही पड़ोसी के घर से आरोपियों के घर में घुस गए। यह देखकर दोनों आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए छत से कूदकर भागने लगे। तब पुलिस ने आरोपी सिपाही सुरेंद्र यादव को घर के पीछे ही दबोच लिया, जबकि उसका भाई योगेंद्र राइफल लेकर मेडिकल कॉलेज के पीछे जंगल की ओर भाग गया।

योगेंद्र का पुलिस की चार टीमों ने जंगल में पीछा किया और तलाश शुरू की। पुलिस टीम को आते देख आरोपी योगेंद्र ने जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली पैर में लगने से आरोपी योगेंद्र घायल हो गया। उसको गिरफ्तार कर घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पिता भी यूपी पुलिस में दरोगा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सिपाही सुरेंद्र की पोस्टिंग महोबा में है। जबकि उसकी रायफल का लाइसेंस ललितपुर का है। इस मामले में ललितपुर एसपी से बात कर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दोनों ने सरकारी वाहन को जलाया है और पुलिस पर फायरिंग की है इसलिए कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *