झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन के एक वर्ष पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में बुधवार को कामकाज शुरू हुए एक वर्ष पूरा हो गया। कामकाज शुरू होने के पहले वर्षगांठ पर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस समेत अन्य जस्टिस और बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए।
पिछले वर्ष 24 मई को नए भवन का उद्घाटन हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की मौजूदगी में हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया था। इसके बाद हाई कोर्ट का नया भवन राज्य को समर्पित कर दिया गया था। इसके बाद गर्मी छुटियां खत्म होने पर 12 जून को न्यायिक कार्य शुरू हुए थे।
