जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुआ हमला कायराना, सख्त कार्रवाई करें सरकार- जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत को कायराना हमला करार देते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। जूली ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से मृतकों को मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की बात कही।
जूली ने मंगलवार को कहा कि जयपुर के चार लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे जो इस हमले में अपनी जान गंवा चुके। उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद भी आतंकवाद खत्म करने के खोखले दावों के बीच ऐसी दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकार जहां एक तरफ जश्न मना रही थी वहीं दूसरी तरफ माता के भक्तों पर आतंकी अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहे। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के इतिहास में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दोबारा आतंक फैलाने का प्लान तैयार किया जा रहा है,केंद्र सरकार को आतंकवादियों के दुस्साहस का जवाब देना चाहिए ताकि सिविलियन पर ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति ना हो सके।