राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच व फ्लैग ने की पौधारोपण अभियान की शुरूआत
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने गुरुवार को सेक्टर के मुख्य पार्क में सहजन के पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के सदस्य व फ्लैग के प्रधान राजेंद्र सिंह पंघाल अधिवक्ता ने बताया कि सहजन का पेड़ एक औषधीय पेड़ है जिसे स्वर्ग का पेड़ भी कहा जाता है इस पेड़ की पत्तियों को फूलों फलियों के सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
इस अवसर पर अधिवक्ता राजेंद्र सिंह ने पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़-पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन एवं अन्य पारिवारिक उत्सव के अवसर पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। मुफ्त कानूनी जागरूकता सहयोगी विकास गोयल अधिवक्ता हिसार ने बताया कि सहजन के पेड़ लगाकर व सहजन फूलों व फलों के नियमित सेवन करने से जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थितजनों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि नागरिक ही राष्ट्र की असली पूंजी हैं। चरित्रवान एवं ऊर्जावान नागरिकों के द्वारा ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह ने हरियाणा प्रदेश में 5100 सहजन के पौधे लगाकर पेड़ बनाने का लक्ष्य रखा है। मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह, देश के नागरिकों से निवेदन करता है कि प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत सहजन का पौधारोपण करके करें, सहजन के पौधे लगाएं और सज्जन नागरिक बनें। इस अवसर पर सेक्टर 14 वेलफ़ेयर एसोसिएशन हिसार के प्रधान अजय जिन्दल, डाक्टर यादव, अशोक महता, सुभाष गोयल, यशराज, सतपाल का विशेष सहयोग रहा।



