असम से साइकिल चलाकर प्रधानमंत्री से मिलने निकला युवक पहुंचा बिहार के मोतिहारी
बाढ,पशु सुरक्षा व अन्य पर्यावरणीय समस्या को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे असम का युवक पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा कोठी पहुंचा।
कुदरत अली नामक यह युवक काजीरंगा नेशनल पार्क नवरंगा से साइकिल पर होकर पीएम से मिलने निकला है। युवक ने बताया कि वह 17 मई को अपने गांव से चला था। अब तक 15 दिन की साइकिल यात्रा पूरी करने के बाद वह पीपराकोठी पहुंचा है। उसने बताया कि वह प्रतिदिन सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा करता है। यात्रा के दौरान शाम होने पर संबंधित क्षेत्र की सरकारी संस्थान या थाना परिसर में विश्राम करता है।
उसने बताया कि असम राज्य के नवरंगा क्षेत्र हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है। जिसके प्रकोप से इंसान व जानवर दोनों काफी परेशान होते हैं। बाढ़ के समय पशु पहाड़ी एरिया में चले जाते हैं। सौ पशुओं में मात्र 25 पशु ही वापस लौट पाते हैं बाकी पहाड़ी वादियों के लोगों के भक्षण का शिकार हो जाते हैं। वह इस यात्रा के माध्यम से इस समस्या पर देश का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है। साथ ही प्रधानमंत्री से मिलकर इस विकट समस्या को बताकर इसका निराकरण कराना चाहते है।