• February 6, 2025

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

 गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच जून से शुरू होकर दो जुलाई तक जारी रहेगी और सभी अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित होंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार को ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का उद्घाटन किया। दाखिला प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक, सहायक कुलसचिव संजीव कुमार व सतवीर जांगड़ा उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन तथा सरल है। विद्यार्थियों को आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपना आवेदन करने से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस को अच्छी तरह से पढ़ लें तथा सभी आवश्यक जानकारियां हासिल कर लें।

शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित कोर्सों के लिए पांच जून से प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून है तथा 26 जून को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 28 जून है।

एक जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक एक जुलाई को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। दो जुलाई तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध रहेंगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *