तीन शातिर चोर गिरफ्तार
![तीन शातिर चोर गिरफ्तार](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2024/06/2_496.jpg)
घरों व दुकानों में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर चोरों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं। तीनों ज्वालापुर पूरी तैयारी के साथ आए थे। तीनों के पास से लोहे के सरिए, प्लास, पेचकस व अन्य चीजें बरामद की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार रात गश्त के दौरान चेतक सिपाहियों ने दुकानों व घरों को निशाना बनाने की फिराक में घूम रहे तीन शातिर चोरों को सेक्टर 2 के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीनों के पास से लोहे के सरिए, प्लास, पेचकस व मास्टर चाबियां बरामद हुईं।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम उत्सव तोमर पुत्र सुनील तोमर, कुलदीप पुत्र प्रमोद कुमार तथा उज्जवल धनकड़ पुत्र अजेंन्द्र निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश बताया। तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)