पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ
ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई न कोई प्रतिभा होती है, उसे पहचान कर उन्हें अवसर देना जरूरी होता है। इससे छात्रों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है।
विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने कहा कि छात्र को विद्यार्थी जीवन में साहित्य, संगीत और कला की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसके बिना छात्र का जीवन निरर्थक है।
समर कैंप के संयोजक शिक्षक आशीष चौहान ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों में विभिन्न प्रकार के कौशलों को विकसित किया जा सके। छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और शारीरिक क्षमता को विकसित किया जा सके।
समर कैंप के प्रथम दिवस छात्रों ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, योग व्यायाम, नृत्य, गीत-संगीत, खेल आदि की बारीकियों को सीखा।




