हार के डर से प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान का विरोध कर रहा विपक्ष : संजय गुप्ता

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान-साधना को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष अभी तो ध्यान-साधना से ही घबराने लगा है। 4 जून को जब तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तब विपक्ष का क्या होगा।
संजय गुप्ता ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि विपक्ष चुनावों में बुरी तरह से अपनी हार को समझ चुका है, यही कारण है कि वह ध्यान साधना से ही बरगलाने लगा है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह कोई पहली साधना नहीं है। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार अनुष्ठान कर चुके हैं। इसका उदाहरण नवरात्रि व्रत, केदारनाथ में ध्यान साधना, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निराहार नौ दिनों का अनुष्ठान, यह पीएम मोदी के जीवन का अंग है।
संजय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई दिखावा नहीं करते कि कोट के ऊपर जनेऊ धारण कर अपने धार्मिक व धर्म विशेष का होने का सुबूत दें। मोदी पूर्ण रूप से आध्यात्मिक हैं और उनका जीवन सनातन के लिए ही समर्पित रहा है। गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के कार्य में जुटे हैं, ठीक उसी प्रकार से देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जान से जुटे हुए हैं।
