• December 31, 2025

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन

 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई पर शुक्रवार को मेरठ कैंसर हॉस्पिटल और आईएमए मेरठ की ओर से मैराथन रैली का आयोजन किया गया। इसमें झांसी से आए धावक भगत सिंह और कुरूक्षेत्र से आए कपिल मलिक विजेता बने।

आईएमए भवन में शुक्रवार को आयोजित मिनी मैराथन का शुभारंभ आरएसएस के क्षेत्र संघ चालक सूर्यप्रकाश टोंक ने किया। इस दौरान 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन और पांच किलोमीटर वॉकाथन का आयोजन हुआ। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमंग मित्थल ने कहा कि कैंसर होने का कारण 70 प्रतिशत मामलों में तंबाकू होता है। धूम्रपान नहीं करने वाले लोग अगर धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आते हैं, तो उनके फेफडे़ भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। मनोचिकित्सक डॉ. सम्यक जैन ने कहा कि तंबाकू छोड़ना आसान है। इसके लिए इच्छाशक्ति को मजबूत बनाना चाहिए। छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. वीएन त्यागी ने सिगरेट के धुएं से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी। डॉ. राहुल बंसल ने कहा कि अध्यात्म की शक्ति और योग की सहायता से तंबाकू से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दौरान तंबाकू छोड़ चुके लोगों ने भी अपने अनुभव बताए।

इस अवसर पर डॉ. हिमांशु गोयल, डॉ. विवेक बंसल, डॉ. तनुज गर्ग, आनंद शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, डॉ. एसपी मित्थल, डॉ. आशीष जैन, डॉ. संजय गुप्ता, गौरव सिंह, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *