• December 28, 2025

उधमपुर के दो विभिन्न क्षेत्रों में दो लोगों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा, मौत

 उधमपुर के दो विभिन्न क्षेत्रों में दो लोगों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा, मौत

उधमपुर के दो विभिन्न क्षेत्रों में दो लोगों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले प्रकाश में आये हैं।

पहली घटना कावा क्षेत्र में घटी। जहां पर कालडी क्षेत्र का रहने वाला राधे उम्र 32 वर्ष जोकि इस समय कावा में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था ने अपने कमरे के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं सुबह जब उसने काफी देर तक अपने कमरे का दरबाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने दरबाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें जब दरबाजा खोला तो राधे को फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे नीचे उतारा तथा सभी औपचारिकताएं पूरी कर उसे पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं दूसरी ओर कैंबल डंगा वार्ड नंबर-1 में कुछ लोगों ने एक पेड़ के साथ एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना गांव वासियों को दी तथा इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पेड़ से नीचे उतारा तथा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी पहुंचाया, यहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। युवक की पहचान कर्ण शर्मा पुत्र योग राज उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-1, कैंबल डंगा के रूप में की गई है। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *