सागरदिघी में 322 किलोग्राम गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
जिले के सागरदिघी थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह गांजा की तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 322 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान राजीव आलम (27) और हलदर मिया (31) के रूप में हुई है। ये दोनों कूचबिहार के निवासी हैं।
मंगलवार सुबह सागरदिघी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज से कुछ युवक एक कार में भारी मात्रा में गांजा भरकर नदिया जिले के चाकदह ले जाने की फिराक में हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर धूमरपहाड़ इलाके में एक मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर 322 किलो गांजा बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत करोड़ों में है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारत में कहीं भी इतनी मात्रा में गांजा बरामद नहीं हुआ है।
इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।




