• December 27, 2025

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सरकार शीघ्र कराए: दीदार सिंह नलवी

 हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सरकार शीघ्र कराए: दीदार सिंह नलवी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में देरी के विरोध में सोमवार को सिख सामाजिक संस्था के सदस्यों की एक बैठक गुरुद्वारा करतारपुरा यमुनानगर में हुई। जिसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी ने मुख्य रूप से शिरकत की।

बैठक में सिख संगत का कहना है की हरियाणा सरकार ने गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव जो छह मार्च को होने जा रहे थे। बिना कोई अगली तारीख बताए सरकार ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जून 2024 में कराने की मांग की। कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी ने सभा को बजट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि मौजूदा गुरुद्वारा कमेटी ने सालाना बजट 2024-25 एक सादे कागज पर पेश किया, जिस पर किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रूपये के ऊपर के बजट पर किसी लेटर हेड भी नहीं था। कोई मोहर भी नही थी और न ही किसी के हस्ताक्षर थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 52 ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं। सभी गुरुद्वारों का बजट के लेनदेन को केवल एक अंको में लिखा गया है। जबकि सभी गुरुद्वारों की अलग-अलग विस्तार से जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लग्या कि हरियाणा की गुरुद्वारा कमेटी के सरकारी सदस्य सिख संगत के पैसों का दुरुपयोग कर रहें हैं और पूरा हिसाब भी दिखाने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार जल्द से जल्द गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव कराए ताकि सिख संगत द्वारा चुने हुए काबिल सदस्य सारा प्रबंध ईमानदारी से संभाल सकें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *