• December 26, 2025

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 को

 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 को

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अपना दूसरा दीक्षांत समारोह 29 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में आयोजित करेगा।

जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ व समारोह के लिए संयोजक मीडिया समिति डॉ. ममता शर्मा ने बताया कि इस वर्ष बीआर्क, बी डिजाइन, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रम सहित कुल 20 स्वर्ण पदक एवं बीटेक 2529, बीटेक (होनर्स) 18, एमबीए 426, एमसीए 139, एमटेक 42, बीआर्क 3, बी डिजाइन 14 पाठ्यक्रम सहित कुल 3171 डिग्रियों का वितरण किया जाएगा। समारोह को लेकर कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने समीक्षा बैठक में समारोह के सफल आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की और तैयारियों को अंतिम रुप दिया। कुलपति ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से कार्यों का प्रगति विवरण प्राप्त कर विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति द्वारा आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की भी जांच की गयी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *